Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने श्री सिद्धारमैया और श्री डी. के. शिवकुमार को शपथ लेने पर बधाई दी


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने श्री सिद्धारमैया और श्री डी. के. शिवकुमार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:

श्री @siddaramaiah जी को कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर और श्री @DKShivakumar जी को उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। एक उपयोगी कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं।”     

ಕರ್ನಾಟಕದ ಮುಖ್ಯಮಂತ್ರಿಯಾಗಿ ಪ್ರಮಾಣ ವಚನ ಸ್ವೀಕರಿಸಿದ ಶ್ರೀ @siddaramaiah ಜೀ ಮತ್ತು ಉಪಮುಖ್ಯಮಂತ್ರಿಯಾಗಿ ಪ್ರಮಾಣವಚನ ಸ್ವೀಕರಿಸಿದ ಶ್ರೀ @DKShivakumar ಜೀ ಅವರಿಗೆ ಅಭಿನಂದನೆಗಳು. ಫಲಪ್ರದ ಅಧಿಕಾರಾವಧಿಗಾಗಿ ನನ್ನ ಶುಭ ಹಾರೈಕೆಗಳು.”

*****

एमजी / एमएस / आरपी / जेके/डीके-