Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने श्री सिद्धेश्वर स्वामी के निधन पर शोक व्यक्त किया


प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने श्री सिद्धेश्वर स्वामी जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि परमपूज्य श्री सिद्धेश्वर स्वामी जी को समाज के लिए उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए याद किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;

“परमपूज्य श्री सिद्धेश्वर स्वामी जी को समाज के लिए उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने दूसरों की भलाई के लिए अथक रूप से काम किया और उनके विद्वतापूर्ण उत्साह के लिए उन्हें बहुत सम्मान दिया जाता था। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदना उनके अनगिनत भक्तों के साथ हैं। ओम शांति।”

****

एमजी/एएम/जीबी/वाईबी