Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने श्री बिल गेट्स के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के दौरे पर खुशी जताई


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बिल गेट्स के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने के अनुभव पर प्रतिक्रिया दी है। श्री मोदी ने दुनिया भर के लोगों से निकट भविष्य में यहां आने का आग्रह भी किया।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा करने के बाद, श्री बिल गेट्स ने एक एक्स पोस्ट में कहा कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी एक इंजीनियरिंग चमत्कार है और सरदार पटेल को एक महान श्रद्धांजलि है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें यह देखकर खुशी हुई कि यह स्थानीय जनजातीय समुदायों, विशेषकर महिलाओं के लिए आर्थिक अवसर पैदा कर रहा है।

श्री बिल गेट्स की एक्स पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा:

“यह जानकर अच्छा लगा! मुझे खुशी है कि आपने ‘स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी’ में अपने अनुभव का आनंद लिया। मैं दुनिया भर के लोगों से निकट भविष्य में इसे देखने का भी आग्रह करता हूं। @BillGates”

********

एमजी/एआर/आरपी/डीवी