Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने श्री तात्सुओ यसुनागा के नेतृत्व में जापान के व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज श्री तात्सुओ यसुनागा के नेतृत्व में जापान के व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि वह भारत में उनकी विस्तार की योजनाओं और ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्डके प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता से उत्साहित हुए हैं।

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा:

“आज श्री तात्सुओ यसुनागा के नेतृत्व में जापान के व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल से मिलकर प्रसन्नता हुई। मैं भारत में उनकी विस्तार की योजनाओं और ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता से उत्साहित हूं। हम अपने विशेष रणनीतिक एवं वैश्विक साझेदार जापान के साथ आर्थिक सहयोग को प्रगाढ़ करने के लिए तत्पर हैं।”

***

एमजी / आरपीएम / केसी / आर / डीए