Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने शॉटपुट एथलीट रवि रोंगाली को एशियाई पैरा खेलों में रजत पदक जीतने पर बधाई दी 


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज शॉटपुट एथलीट रवि रोंगाली को एशियाई पैरा खेलों में पुरुष शॉटपुट एफ40 स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर बधाई दी।

उन्होंने रवि को प्रेरणास्रोत बताया और उनकी शानदार उपलब्धि की भूरिभूरि प्रशंसा की।

प्रधानमंत्री ने एक्स  पर पोस्ट किया:

पुरुष शॉटपुट एफ40 स्पर्धा में शानदार रजत पदक जीतने के लिए अत्यंत प्रतिभाशाली रवि रोंगाली को हार्दिक बधाई।

रवि अनगिनत लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं, उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि निश्चित रूप से उनकी असाधारण क्षमता और समर्पण भाव का उत्कृष्ट प्रमाण है।

***

एमजी/एमएस/एआर/आरआरएस/डीवी