Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने वेमना जयंती के अवसर पर महायोगी वेमना को श्रद्धांजलि अर्पित की


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वेमना जयंती के अवसर पर महायोगी वेमना को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

प्रधानमंत्री ने एक्सपर पोस्ट किया:

आज वेमना जयंती पर हम महायोगी वेमना के शाश्वत ज्ञान को स्‍मरण करते हैं। उनके छंद और गहन शिक्षाएं हमें सच्चाई, सादगी, एवं आंतरिक शांति के जीवन की ओर मार्गदर्शन करते हुए निरंतर प्रबुद्ध और प्रेरित करती रहती हैं। उनकी अंतर्दृष्टिपूर्ण कृतियां दुनिया भर में गूंजती हैं और उनकी शिक्षाएं एक बेहतर धरती की तलाश में हमारा मार्ग प्रशस्त करती हैं।

 

***

एमजी/एआर/आरआरएस…