Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने वाशिम में बंजारा समुदाय के संतों से मुलाकात की


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वाशिम में बंजारा समुदाय के सम्मानित संतों से मुलाकात की। उन्होंने समाज सेवा के उनके प्रयासों की सराहना की।

एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा:

वाशिम में बंजारा समुदाय के सम्मानित संतों से मुलाकात हुई। समाज सेवा के उनके प्रयासों की सराहना की।”

वाशिममध्ये बंजारा समुदायातील आदरणीय संतांची भेट घेतली. समाजाची सेवा करण्याच्या त्यांच्या प्रयत्नांची प्रशंसा केली”

***

एमजी/आरपीएम/केसी/एसजी