Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने लता मंगेशकर को उनकी जयंती पर याद किया


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लता मंगेशकर की जयंती पर उन्हें याद किया है।

श्री मोदी ने जानकारी देते हुए कहा कि अयोध्या में एक चौक का नाम लता दीदी के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सबसे महान भारतीय प्रतीकों में से एक लता दीदी को यह सच्ची श्रद्धांजलि है।

अपने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहाः

“लता दीदी को उनकी जयंती पर स्मरण कर रहा हूं। बहुत कुछ है जो मुझे याद है … अनगिनत वार्तालाप जिसमें वह इतना स्नेह बरसाती थीं। मुझे प्रसन्नता है कि आज, अयोध्या में एक चौक का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा। महानतम भारतीय प्रतीकों में से एक लता दी को यह एक सच्ची श्रद्धांजलि है।”

 

***

एमजी/एएम/एसएस