Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने राष्‍ट्रीय राजमार्ग कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की


s2015070267170 [ PM India 149KB ]

s2015070267171 [ PM India 140KB ]

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज एक उच्‍च स्‍तरीय बैठक में राष्‍ट्रीय राजमार्ग कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की।

पूर्वोत्‍तर में राजमार्ग निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से नई सड़क परियोजनाओं और पास के हवाईअड्डों के बीच बेहतर संपर्क सुनिश्चित करने को कहा। उन्‍होंने कहा कि भारत, बंग्‍लादेश, भूटान और नेपाल के बीच निर्बाध सड़क यातायात के लिए बीबीआईएन समझौता ही क्षेत्र की अर्थव्‍यवस्‍था में सुधार लाने का एकमात्र प्रयास नहीं होगा अपितु इसके लिए यात्रा समय को कम करने के द्वारा पर्यावरणीय संदर्भो से भी लाभ लेना होगा।

उन्‍होंने संबंधित अधिकारियों से सड़क निर्माण की सामाग्री और तकनीकी पक्षों में नवीनता तलाशने की सभी संभावनाओं पर कार्य करने की अपील की। उन्‍होंने उच्‍च स्‍तरीय बंदरगाह संपर्क परियोजनाओं को प्राथमिक आधार पर लेने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री ने सभी राजमार्ग परियोजनाओं में व्‍यापक रूप से पौधारोपण किए जाने का भी आहवान किया।

इस अवसर पर केन्‍द्रीय मंत्री श्री अरूण जेटली और श्री नितिन गडकरी भी उपस्थित थे।