Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने राजस्थान के आबू रोड में ब्रह्म कुमारी शांतिवन परिसर का दौरा किया

प्रधानमंत्री ने राजस्थान के आबू रोड में ब्रह्म कुमारी शांतिवन परिसर का दौरा किया


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज राजस्थान के आबू रोड स्थित ब्रह्म कुमारी शांतिवन परिसर का दौरा किया। उन्होंने सुपर स्पेशियलिटी चैरिटेबल ग्लोबल हॉस्पिटल, शिवमणि ओल्ड एज होम के दूसरे चरण और नर्सिंग कॉलेज के विस्तार की आधारशिला रखी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखा।

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कई अवसरों पर ब्रह्म कुमारी शांतिवन परिसर का दौरा करने के अवसर का स्‍मरण किया और कहा कि जब भी वह उस स्थान पर जाते हैं तो एक आध्यात्मिक भावना अंर्तमन से उभरती है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों में दूसरी बार ब्रह्म कुमारियों से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिला है। इस वर्ष फरवरी में जल-जन अभियान के उद्घाटन अवसर को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने ब्रह्म कुमारी संगठन के साथ अपने निरंतर बंधुत्‍व–भाव पर बल दिया और परम पिता के आशीर्वाद तथा राजयोगिनी दादीजी के स्नेह को श्रेय दिया। प्रधानमंत्री ने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी चैरिटेबल ग्लोबल हॉस्पिटल का शिलान्यास किया जा चुका है और शिवमणि वृद्धाश्रम एवं नर्सिंग कॉलेज के विस्तारीकरण का काम भी किया जा रहा है। इसके लिए उन्‍होंने ब्रह्म कुमारी संस्था को शुभकामनाएं दी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अमृत काल के इस युग में सभी सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं की बड़ी भूमिका है। “यह अमृत काल देश के प्रत्येक नागरिक के लिए कर्तव्य काल है। प्रधानमंत्री ने जोर दिया कि इसका मतलब है कि हमें अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह से निभानी चाहिए”। उन्‍होंने कहा कि समाज और देशहित में हमारी सोच और जिम्मेदारियों का विस्तार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ब्रह्म कुमारियां एक संस्था के रूप में समाज में नैतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने का काम करती हैं। उन्होंने विज्ञान, शिक्षा और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने में उनके योगदान का भी उल्लेख किया। उन्होंने स्वास्थ्य और स्‍वस्‍थ जीवन शैली अपनाने की दिशा में उनके योगदान की भी प्रशंसा की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश, स्वास्थ्य सुविधाओं के परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। निर्धन वर्गों के बीच चिकित्सा उपचार की पहुंच की भावना के विस्‍तार में आयुष्मान भारत की भूमिका पर उन्‍होंने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसने न केवल सरकारी बल्कि निजी अस्पतालों के दरवाजे भी निर्धन नागरिकों के लिए खोल दिए गए हैं। चार करोड़ से अधिक गरीब रोगी पहले ही इस योजना के अंतर्गत लाभ उठा चुके हैं, जिससे उन्हें 80 हजार करोड़ रुपये बचाने में मदद मिली है। इसी तरह  जनऔषधि योजना ने सस्‍ती दवाओं के माध्‍यम से निर्धन और मध्यम वर्ग के रोगियों के लगभग 20 हजार करोड़ रुपये बचाए हैं। उन्होंने ब्रह्म कुमारियों से अनुरोध किया है कि वे सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाएं।

देश में डॉक्टरों, नर्सों और चिकित्सा कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए अभूतपूर्व विकास को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले 9 वर्षों में लगभग हर महीने एक मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले के दशक में 150 से कम मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया गया था, जबकि पिछले 9 वर्षों में सरकार ने 350 से अधिक मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया है। वर्ष 2014 से पूर्व और पश्‍चात की तुलना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में हर साल एमबीबीएस के लिए लगभग 50 हजार सीटें थीं, जबकि यह संख्या आज 1 लाख से अधिक हो गई है। स्नातकोत्तर सीटों की संख्या 30 हजार से बढ़कर 65 हजार से अधिक हो गई है। उन्होंने कहा कि “जब उद्देश्य पारदर्शी हो और समाजसेवा का भाव हो, तो संकल्प भी होते हैं और सिद्ध भी होते हैं।

नर्सिंग के क्षेत्र में अवसरों पर प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले दशक में भारत में डॉक्टरों की संख्या आजादी के बाद पिछले 7 दशकों में डॉक्टरों की संख्या के बराबर होगी। उन्होंने बताया कि देश में 150 से अधिक नर्सिंग कॉलेजों को स्वीकृति दी जा चुकी है और 20 से अधिक नर्सिंग कॉलेज राजस्थान में ही खोले जाएंगे। इसका लाभ सुपर स्पेशलिटी चैरिटेबल ग्लोबल हॉस्पिटल को भी मिलेगा।

भारतीय समाज में धार्मिक और आध्यात्मिक निकायों द्वारा निभाई गई सामाजिक और शैक्षिक भूमिका पर प्रधानमंत्री ने प्राकृतिक आपदाओं के समय ब्रह्म कुमारियों के योगदान और मानवता की सेवा के लिए संस्था के समर्पण भाव पर अपने व्यक्तिगत अनुभव का स्‍मरण किया। जल जीवन मिशन और नशामुक्ति जन आंदोलन जैसे अभियानों पर ब्रह्म कुमारियों के योगदान की प्रशंसा की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ब्रह्म कुमारी संगठन ने सर्वदा निर्धारित उम्‍मीदों से अधिक कार्य किया है। उन्‍होंने आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान आयोजित कार्यक्रमों का उदाहरण दिया, योग शिविर पूरे विश्व में आयोजित किए गए और दादी जानकी स्वच्छ भारत अभियान की राजदूत बनी। उन्होंने कहा कि ब्रह्म कुमारियों के इन नेक कार्यों ने इस संगठन में उनके विश्वास को कई गुना बढ़ा दिया है और उम्मीदों का एक उच्‍च कीर्तिमान स्थापित किया है।

प्रधानमंत्री ने वैश्विक स्तर श्री अन्न और मोटे अनाज के प्रयोग को प्रोत्साहन देने की बात भी की। उन्होंने बलपूर्वक कहा कि राष्ट्र प्राकृतिक खेती, नदियों की सफाई और भू-जल संरक्षण जैसे अभियानों को आगे बढ़ा रहा है। उन्‍होंने कहा कि ये विषय देश की हजारों साल पुरानी संस्कृतियों और परंपराओं से जुड़े हुए हैं। संबोधन का समापन करते हुए प्रधानमंत्री ने ब्रह्म  कुमारियों से आग्रह किया कि वे राष्ट्र-निर्माण से संबंधित नए विषयों को अभिनव तरीके से आगे बढ़ाएं। इन प्रयासों में जितना अधिक सहयोग मिलेगा, देश की उतनी ही सेवा होगी। प्रधानमंत्री ने निष्कर्ष में कहा कि एक विकसित भारत का निर्माण करके, हम दुनिया के लिए सर्वे भवन्‍तु सुखिनः के मंत्र पर खरे उतरेंगे”।

पृष्ठभूमि

प्रधानमंत्री का विशेष ध्यान देश भर में आध्यात्मिक कायाकल्प को गति देने पर रहा है। अपने प्रयास को जारी रखते हुए, प्रधानमंत्री ब्रह्म कुमारियों के शांतिवन परिसर का दौरा करेंगे। वे एक सुपर स्पेशलिटी चैरिटेबल ग्लोबल हॉस्पिटल, शिवमणि वृद्धाश्रम के दूसरे चरण और नर्सिंग कॉलेज के विस्तार का शिलान्यास करेंगे। आबू रोड में 50 एकड़ में फैला सुपर स्पेशलिटी चैरिटेबल ग्लोबल हॉस्पिटल बनाया जाएगा। यहां विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाएंगी और क्षेत्र के निर्धनों और जनजातीय लोगों के लिए विशेष रूप से लाभदायक सिद्ध होगा।

*****

एमजी/एमएस/आरपी/वीजे/एसके