प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मॉरीशस चुनावों में श्री अनिरूद्ध जगन्नाथ को उनके गठबंधन की विजय पर बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने कहा, “मैंने अभी श्री अनिरूद्ध जगन्नाथ से फोन पर बातचीत की है और मॉरीशस चुनाव में उनके गठबंधन की विजय पर उन्हें बधाई दी है।”
Just spoke to Mr. Anerood Jugnauth & congratulated him on the victory of his alliance in the Mauritius elections.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 11, 2014