Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने मेक्सिको की पहली महिला राष्ट्रपति चुने जाने पर महामहिम क्लाउडिया शीनबॉम को बधाई दी


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मेक्सिको की पहली महिला राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर महामहिम क्लाउडिया शीनबॉम को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने एक्‍स पर पोस्ट किया;

मेक्सिको की पहली महिला राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर @Claudiashein को बधाई!

यह मेक्सिको के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है और राष्ट्रपति @lopezobrador_ के महान नेतृत्व का भी सम्‍मान है।

निरंतर सहयोग और साझा प्रगति की आशा करता हूं।”

***

एमजी/एआर/एकेपी/ओपी/एसके