प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि किसान प्रदर्शनियां, किसानों को आधुनिक तकनीक अपनाने के लिए प्रोत्साहित करती हैं।
वे मुजफ्फरनगर, यूपी में आयोजित पशु प्रदर्शनी और किसान मेले की सराहना कर रहे थे, जिनके बारे में स्थानीय संसद सदस्य और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने जानकारी साझा की थी।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:
“बेहतरीन प्रयास! इस तरह के किसान मेलों से जहां हमारे ज्यादा से ज्यादा अन्नदाता भाई-बहन आधुनिक टेक्नोलॉजी अपनाने के लिए प्रेरित होंगे, वहीं उनकी आय के साधन भी बढ़ेंगे।”
बेहतरीन प्रयास! इस तरह के किसान मेलों से जहां हमारे ज्यादा से ज्यादा अन्नदाता भाई-बहन आधुनिक टेक्नोलॉजी अपनाने के लिए प्रेरित होंगे, वहीं उनकी आय के साधन भी बढ़ेंगे। https://t.co/fD7jSMwz9g
— Narendra Modi (@narendramodi) April 8, 2023
***
एमजी/एमएस/जेके/एसएस
बेहतरीन प्रयास! इस तरह के किसान मेलों से जहां हमारे ज्यादा से ज्यादा अन्नदाता भाई-बहन आधुनिक टेक्नोलॉजी अपनाने के लिए प्रेरित होंगे, वहीं उनकी आय के साधन भी बढ़ेंगे। https://t.co/fD7jSMwz9g
— Narendra Modi (@narendramodi) April 8, 2023