Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने मुंबई के ताजमहल पैलेस में एससीओ मिलेट खाद्य महोत्सव की प्रशंसा की


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मुंबई के ताजमहल पैलेस में आयोजित एससीओ मिलेट खाद्य महोत्सव की सराहना की है।

मुंबई के ताजमहल पैलेस में आयोजित एससीओ मिलेट खाद्य महोत्सव में जलगांव के ज्वार, नागपुर के मिलेट, औरंगाबाद की रागी को खाद्य सामग्री के रूप में शामिल किए जाने के बारे में स्थानीय सांसद श्री मनोज कोटक ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी थी।

इसके उत्तर में प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा:

मुंबई में श्री अन्न को लोकप्रिय बनाने का एक प्रशंसनीय प्रयास।”

***

एमजी/एमएस/एसएस