प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने माधव नवमी के अवसर पर श्री माधवाचार्य को नमन किया। उन्होंने अपने भाषण का एक वीडियो भी साझा किया है, जो उन्होंने जगद्गुरु माधवाचार्य के 7वें शताब्दी समारोह के अवसर पर फरवरी, 2017 में दिया था।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, “माधव नवमी के पावन अवसर पर मैं श्री माधवाचार्य को नमन करता हूं। आध्यात्मिक और सामाजिक उत्थान का उनका नेक संदेश पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा। यहाँ एक भाषण है, जो मैंने श्री माधवाचार्य पर दिया था।”
On the holy occasion of Madhwa Navami, I pay my respectful obeisances to Sri Madhwacharya.
His noble message of spiritual and social upliftment will keep inspiring generations. Here is a speech I had given on Sri Madhwacharya. https://t.co/JFJV8R62tz— Narendra Modi (@narendramodi) February 10, 2022
******
एमजी/एएम/जेके/डीवी
On the holy occasion of Madhwa Navami, I pay my respectful obeisances to Sri Madhwacharya.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 10, 2022
His noble message of spiritual and social upliftment will keep inspiring generations. Here is a speech I had given on Sri Madhwacharya. https://t.co/JFJV8R62tz