प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी से अपने सभी भक्तों के लिए आशीर्वाद की कामना की है।
श्री मोदी ने देवी की प्रार्थना (स्तुति) का पाठ भी साझा किया।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा;
“नवरात्रि की पवित्र षष्ठी पर मां कात्यायनी को मेरा नमन!”
नवरात्रि की पवित्र षष्ठी पर मां कात्यायनी को मेरा नमन! pic.twitter.com/enw8sqQ8Xb
— Narendra Modi (@narendramodi) October 20, 2023
***
एमजी/एमएस/एआर/आरपी/एसके/एमपी
नवरात्रि की पवित्र षष्ठी पर मां कात्यायनी को मेरा नमन! pic.twitter.com/enw8sqQ8Xb
— Narendra Modi (@narendramodi) October 20, 2023