Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने महान गायक मोहम्मद रफी को उनकी 100वीं जयंती पर याद किया


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महान गायक मोहम्मद रफी साहब को उनकी 100वीं जयंती पर याद किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि मोहम्मद रफी साहब संगीत की प्रतिभाशाली शख्सियत थे, जिनका सांस्कृतिक प्रभाव और प्रभाव पीढ़ियों तक रहा।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा:

“महान मोहम्मद रफ़ी साहब को उनकी 100वीं जयंती पर याद कर रहा हूं। वह एक संगीत प्रतिभा थे, जिनका सांस्कृतिक प्रभाव और पहुंच पीढ़ियों तक फैली हुई है। रफी साहब के गीतों को अलग-अलग भावनाओं और संवेदनाओं को पकड़ने की उनकी क्षमता के लिए सराहा जाता है। उनकी बहुमुखी प्रतिभा भी व्यापक थी। उनका संगीत लोगों के जीवन में खुशियां भरता रहे!”

***

एमजी/केसी/एमपी