Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने मन की बात के हालिया एपिसोड में मोटापे के खिलाफ सामूहिक कार्रवाई का आह्वान किया


प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मोटापे की बढ़ती दर से निपटने की तत्काल आवश्यकता पर बल देते हुए, खाद्य तेल की खपत को कम करने के लिए प्रमुख व्यक्तियों को नामित किया। उन्होंने उनसे आंदोलन को और विस्तार देने के लिए 10 और लोगों को नामांकित करने का भी आग्रह किया।

एक्स पर पोस्ट में उन्होंने लिखा: 

जैसा कि कल के #MannKiBaat में  कहा गया, मैं मोटापे से लड़ाई को मजबूत करने और भोजन में खाद्य तेल की खपत को कम करने के बारे में जागरूकता फैलाने में मदद करने के लिए निम्नलिखित लोगों को नामांकित करना चाहूंगा। मैं उनसे 10-10 लोगों को नामांकित करने का भी अनुरोध करता हूं ताकि हमारा आंदोलन बड़ा हो सके!

@anandmahindra
@nirahua1
@realmanubhaker
@mirabai_chanu
@Mohanlal
@NandanNilekani
@OmarAbdullah
@ActorMadhavan
@shreyaghoshal
@SmtSudhaMurty

आइए हम सब मिलकर भारत को अधिक फिट और स्वस्थ बनाएं

#FightObesity

***

एमजी/केसी/पीके