Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने मणिपुर के लोगों को साजिबू चेरोबा पर बधाई दी


प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने साजिबू चेरोबा के अवसर पर सभी को विशेषकर मणिपुर के लोगों को बधाई दी है।

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा;

“साजिबू चेरोबा के विशेष अवसर पर सभी को, विशेष रूप से मणिपुर के लोगों को बधाई। मैं आने वाले एक प्रसन्नतापूर्ण और स्वास्थ्य से भरपूर वर्ष के लिए प्रार्थना करता हूं।”

****

एमजी/एएम/एसएस