Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने भूटान नरेश और महारानी का स्वागत किया

प्रधानमंत्री ने भूटान नरेश और महारानी का स्वागत किया


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली में भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और भूटान की रानी जेत्सुन पेमा वांगचुक का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने दोनों महामहिमों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए मार्च 2024 में अपनी राजकीय यात्रा के दौरान भूटान की सरकार और लोगों द्वारा किए गए शानदार आतिथ्य का स्‍मरण किया।

प्रधानमंत्री और भूटान नरेश ने द्विपक्षीय संबंधों की उत्कृष्ट स्थिति पर संतोष व्यक्त किया, जिसमें विकास सहयोग, स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी, व्यापार और निवेश, अंतरिक्ष और प्रौद्योगिकी सहयोग तथा लोगों के बीच आपसी संबंध शामिल हैं। उन्होंने सभी क्षेत्रों में इस महत्‍वपूर्ण साझेदारी को और मजबूत बनाने की अपनी प्रतिबद्धता की पुन: पुष्टि की।

नेताओं ने दोनों देशों के बीच आर्थिक संपर्क बढ़ाने में हुई प्रगति की समीक्षा की तथा गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी पहल पर विचारों का आदान-प्रदान किया। यह भूटान के विकास को गति देने तथा भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ संबंधों को मजबूत बनाने की दिशा में महामहिम द्वारा संचालित एक दूरदर्शी परियोजना है।

प्रधानमंत्री ने भूटान में आर्थिक विकास के लिए भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई तथा 13वीं पंचवर्षीय योजना अवधि के लिए भूटान को भारत द्वारा दिए जाने वाले विकास सहयोग को दोगुना करने का भी उल्‍लेख किया। महामहिम नरेश ने भूटान की सम्‍पन्‍नता, प्रगति और समृद्धि की आकांक्षाओं के लिए दृढ़ समर्थन देने के लिए प्रधानमंत्री और भारत के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

बैठक के पश्‍चात प्रधानमंत्री द्वारा भूटान नरेश और महारानी के सम्मान में मध्याह्न भोज का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान भारत और भूटान के बीच नियमित रूप से जारी उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा को भी रेखांकित किया गया। यह आपसी विश्वास, सहयोग और गहरी समझ की भावना को दर्शाता है जो दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों का आधार है।

****

एमजी/केसी/एसएस/वाईबी