प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी ने जी20 सचिवालय का हिस्सा बनने और भारत की अध्यक्षता में वैश्विक एजेंडा तय करने में योगदान देने के लिए भर्ती के रोमांचक अवसरों को साझा किया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची के एक ट्वीट को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“यह एक रोमांचक अवसर है …”
This is an exciting opportunity… https://t.co/h0p6vxgzUj
— Narendra Modi (@narendramodi) September 29, 2022
***
एमजी/एएम/जेके/एसएस
This is an exciting opportunity… https://t.co/h0p6vxgzUj
— Narendra Modi (@narendramodi) September 29, 2022