Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने भारतीय पुरुष निशानेबाज टीम को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने खुशी जाहिर की और हांगझोऊ में आयोजित एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय पुरुष निशानेबाज टीम, टोंडाइमन पीआर, कीनान चेनाइ और जोरावर सिंह संधू को बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया;

“हमारे निशानेबाजों @tondaimanpr, @kynanchenai और ज़ोरावर सिंह संधू का क्या शानदार प्रदर्शन रहा है, जिन्होंने ट्रैप-50 शॉट्स टीम इवेंट में भारत को एक आदर्श पोडियम स्थान तक पहुंचाया है। बहुत अच्छा प्रदर्शन! प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक के लिए बधाई।”

******

एमजी/एमएस/आरपी/जेके