प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ओएनजीसी के जटिल ईंधन निष्कर्षण उपकरण को ठीक करने के लिए भारतीय नौसेना के असाधारण कौशल और दृढ़ संकल्प की सराहना की है, जिससे पानी के नीचे ईंधन की अतिरिक्त लाइनों की निर्बाध स्थापना संभव हो पायी है।
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के एक ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा;
“भारतीय नौसेना का शानदार प्रयास!”
Great effort by the Indian Navy! https://t.co/e4ucHGGmiL
— Narendra Modi (@narendramodi) April 13, 2023
******
एमजी/एमएस/जेके
Great effort by the Indian Navy! https://t.co/e4ucHGGmiL
— Narendra Modi (@narendramodi) April 13, 2023