Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने भारतीय नागरिक उड्डयन की पूर्व कोविड-19 समयावधि के बाद से अब तक के सबसे अधिक यात्रियों को सेवा प्रदान करने के लिए सराहना की


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 4 लाख दैनिक यात्रियों की संख्या का आंकड़ा पार करने के साथ-साथ पूर्व-कोविड 19 समयावधि के बाद से अब तक के सबसे अधिक यात्रियों को सेवा प्रदान करने के लिए भारतीय नागरिक उड्डयन की सराहना की है। श्री मोदी ने कहा कि पूरे भारत में कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने पर ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह जीवन को अधिक सुगम बनाने और आर्थिक प्रगति के लिए भी महत्वपूर्ण है।

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक ट्वीट का उद्धरण देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा:

यह एक शानदार संकेत है। हमारा ध्यान पूरे भारत में कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने के साथ-साथ जीवन को अधिक सुगम बनाने पर है और यह आर्थिक प्रगति के लिए भी महत्वपूर्ण है।

 

***

एसजी/एम/एसएस