प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी ने भारतीय तटरक्षक के 38वें स्थापना दिवस के अवसर पर तट रक्षक कार्मिकों को बधाई दी है।
इस अवसर पर एक संदेश में उन्होंने कहा, “मैं भारतीय तटरक्षक के 38वें स्थापना दिवस पर अपने बहादुर तटरक्षकों की प्रतिबद्धता और बहादुरी को सलाम करता हूं।”
श्री मोदी ने कहा कि भारतीय तटरक्षकों ने हमारे तटों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। हम हमेशा उनकी वीरता के लिए हमेशा कृतज्ञ रहेंगे।
I salute the determination & bravery of our coast guard personnel on the 38th Raising Day of the Indian Coast Guard.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 1, 2015
Indian Coast Guard has left no stone unturned in tirelessly protecting our coasts. We will always remain grateful to them for their valour.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 1, 2015