Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने ब्राजील के महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ब्राजील के महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले के निधन पर गहरा शोक व्‍यक्‍त किया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि पेले के निधन से खेल जगत में एक अपूरणीय रिक्तता पैदा हो गई है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;

‘पेले के निधन से खेल जगत में एक अपूरणीय रिक्तता पैदा हो गई है। वह एक ऐसे वैश्विक फुटबॉल सुपरस्टार रहे हैं जिनकी लोकप्रियता दुनिया की सीमाओं में नहीं बंधी थी। उनका उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन और सफलता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदनाएं। ईश्‍वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।’

***

एमजी/एएम/आरआरएस/एसएस