Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने बेल्जियम के महामहिम किंग फिलिप से बात की


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज बेल्जियम के महामहिम किंग फिलिप से बातचीत की। श्री मोदी ने हाल ही में राजकुमारी एस्ट्रिड के नेतृत्व में भारत आए बेल्जियम आर्थिक मिशन की सराहना की। दोनों नेताओं ने मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने, व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने तथा नवाचार और स्थिरता में सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा की।

एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा:

“बेल्जियम के महामहिम किंग फिलिप से बात करके बहुत खुशी हुई। हाल ही में भारत में बेल्जियम आर्थिक मिशन की सराहना की गई है, जिसका नेतृत्व राजकुमारी एस्ट्रिड ने किया। हमने अपने मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने, व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने तथा नवाचार और स्थिरता में सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा की।

@MonarchieBe”

***********

एमजी/आरपीएम/केसी/डीवी