Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने बाढ़ की आपात स्थिति का सामना कर रहे म्‍यांमार के प्रति दुख और एकजुटता व्‍यक्‍त की


प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने बाढ़ की आपात स्थिति का सामना कर रहे म्‍यांमार के प्रति दुख और एकजुटता व्‍यक्‍त की है।

प्रधानमंत्री ने कहा, “म्‍यांमार में विनाशकारी बाढ़ के बारे में जानकर बहुत अफसोस हुआ। जरूरत की इस घड़ी में भारत, म्‍यांमार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।”

प्रधानमंत्री ने विदेश मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति का लिंक http://mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/25655/Disaster+Relief+Support+to+Myanmar+in+response+to+Flood+Emergency भी शेयर किया है, जिसमें म्‍यांमार को बाढ़ की आपात स्थिति से निपटने के लिए भारत सरकार द्वारा दी गई आपदा राहत सहायता का विवरण दिया गया है।