प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने फर्स्ट सोलर के सीईओ श्री मार्क विडमार से मुलाकात की। उन्होंने भारत के अक्षय ऊर्जा परिदृश्य खासतौर से सौर ऊर्जा क्षमता और 2030 तक नवीकरणीय स्रोतों से 450 गीगावाट बिजली उत्पादन के हमारे लक्ष्य के बारे में बातचीत की।
हाल ही में लॉन्च की गई प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना का लाभ उठाकर अपनी अनोखी थिन-फिल्म तकनीक के इस्तेमाल से भारत में विनिर्माण केंद्रों की स्थापना में फर्स्ट सोलर की रुचि और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं में भारत को शामिल करने पर भी चर्चा हुई।
***
एमजी/एएम/एएस
The subject of solar energy is very close to my heart, because it concerns the future of our planet. Met the CEO of @FirstSolar, Mr. Mark Widmar and discussed why India is the right destination to invest in solar energy. Also talked about our green hydrogen mission. pic.twitter.com/5IWO9pA2pw
— Narendra Modi (@narendramodi) September 23, 2021