प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात के वस्त्रल में प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन (पीएम-एसवाईएम) योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने लाभार्थियों के बीच पीएम-एसवाईएम पेंशन कार्ड का वितरण भी किया। 3 लाख जन सेवा केंद्रों में 2 करोड़ श्रमिकों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस उद्घाटन कार्यक्रम को देखा।
इसे ऐतिहासिक दिन बताते हुए प्रधानमंत्री ने पीएम-एसवाईएम योजना को देश के असंगठित क्षेत्र के 42 करोड़ श्रमिकों के प्रति समर्पित किया। उन्होंने कहा कि इस योजना से असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को वृद्धावस्था के दौरान 3 हजार रुपये के मासिक पेंशन का लाभ मिलेगा। आजादी के बाद यह पहला अवसर है जब इस प्रकार की योजना की शुरूआत हुई है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम-एसवाईएम योजना के लाभों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि लाभार्थी द्वारा योगदान में दी गई राशि के बराबर की राशि का योगदान केंद्र सरकार द्वारा किया जाएगा। उन्होंने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों से अपील करते हुए कहा कि जिन श्रमिकों की मासिक आय 15 हजार रुपये प्रति महीने से कम है वे निकट के जन सेवा केंद्रों में अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि पंजीकरण प्रक्रिया बहुत ही आसान है। इसके लिए सिर्फ एक फॉर्म जमा करना होता है और इसमें आधार नंबर तथा बैंक खाते की जानकारी देनी होती है। जन सेवा केंद्र में पंजीकरण करने से संबंधित लागत का वहन केंद्र सरकार करेगी। यह डिजिटल इंडिया का जादू है।
प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे आसपास काम करने वाले असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को पंजीकरण कराने के लिए सहायता प्रदान करे। उच्च आय वर्ग के लोगों के इस कार्य से गरीबों को बहुत लाभ मिलेगा। श्रमिकों को सम्मान देने से राष्ट्र आगे बढ़ेगा।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई विभिन्न योजनाएं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को ध्यान में रखकर तैयार की गई हैं। जैसे- आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, पीएम आवास योजना, उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, और स्वच्छ भारत मिशन आदि। उन्होंने देश में महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तीकरण के लिए सरकार द्वारा की गई पहलों के बारे में भी बताया।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को वृद्धा अवस्था के दौरान सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए कई योजनाएं लागू कि गई है जैसे- स्वास्थ्य कवरेज के लिए आयुष्मान भारत, जीवन बीमा के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और शारीरिक अक्षमता के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार बिचौलियों और भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा सतर्क रहते हैं।
आज प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना यानी PMSYM आप सभी के लिए,
— PMO India (@PMOIndia) March 5, 2019
देश के लगभग 42 करोड़ श्रमिकों, कामगारों की सेवा में समर्पित है: PM
देशभर के सभी कामगार साथी जो घरों में सेवक के रूप में काम कर रहे हैं,
— PMO India (@PMOIndia) March 5, 2019
कबाड़ से आजीविका कमाते हैं,
कपड़े धोने के काम करते हैं,
खेत मजदूरी कर रहे हैं,
सड़कों-घरों के निर्माण में जुटे हैं,
रेहड़ी-ठेले चलाते हैं,
बुनकर हैं, ऐसे कामों से जुड़े सभी कामगार साथियों को बहुत बधाई: PM
मैंने स्वयं अनुभव किया है कि आप सभी को किन परिस्थितियों से गुज़रना पड़ता है।
— PMO India (@PMOIndia) March 5, 2019
मुझे ऐहसास है कि देश के करोड़ों गरीबों के मन में ये सवाल रहता था कि जब तक हाथ-पैर चलते हैं,
तब तक तो काम भी मिल पाएगा, थोड़ा बहुत पैसा भी मिलेगा,
लेकिन जब शरीर कमजोर हो जाएगा तब क्या होगा ?: PM
यही पीड़ा मन-मस्तिष्क में थी,
— PMO India (@PMOIndia) March 5, 2019
जिसने प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के लिए हमारी सरकार को प्रेरित किया।
आज़ादी के बाद के इतिहास की ये पहली योजना है जिसने समाज के उस वर्ग को छुआ है,
जिसके बारे में कभी सोचा ही नहीं गया,
जिनको अपने ही भाग्य पर छोड़ दिया गया था: PM
पहले जिस दल की सरकार थी, जिसने दशकों तक देश पर शासन किया,
— PMO India (@PMOIndia) March 5, 2019
वो जब गरीबी को एक मानसिक अवस्था समझे, तो आप समझ सकते हैं कि पहले आपकी चिंता क्यों नहीं की गई।
भारत में गरीबी मानसिक अवस्था नहीं है, बल्कि ऐसी सोच वालों की गलत मानसिकता और गलत नीतियों का परिणाम है: PM
योजना का हिस्सा बनने के लिए आपसे हर महीने 55 रुपए से लेकर 200 रुपए तक का मामूली अंशदान लिया जाएगा।
— PMO India (@PMOIndia) March 5, 2019
जितना आप अंशदान देंगे, उतनी ही रकम केंद्र की सरकार भी आपके पेंशन खाते में हर महीने डालेगी: PM
आज जो ये योजना हम लेकर आए हैं,
— PMO India (@PMOIndia) March 5, 2019
वो बीते 5 वर्षों के दौरान आप सभी के लिए बनी योजनाओं का विस्तार है।
गरीब को, श्रमिक को, सस्ती स्वास्थ्य सेवा हो या फिर बीमा का सुरक्षा कवच,
ये भी पहली बार हमारी सरकार ने ही सुनिश्चित किया है: PM
आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के जिन लगभग 50 करोड़ बहन-भाइयों का मुफ्त इलाज सुनिश्चित हो रहा है,
— PMO India (@PMOIndia) March 5, 2019
उनमें से भी अधिकतर श्रमिक साथी हैं, कामगार साथी हैं: PM
इसी तरह घर के कमाने वाले सदस्य की दुर्घटना या फिर अचानक मृत्यु की स्थिति में परिवार को मदद मिले इसके लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजनाएं चल रही हैं।
— PMO India (@PMOIndia) March 5, 2019
देशभर में करीब 21 करोड़ साथी इन दोनों योजनाओं से जुड़ चुके हैं: PM
मैं देश के तमाम परिवारों से भी आज आग्रह करुंगा कि आप भी अपने घर पर काम करने वाले साथियों को पीएम श्रमयोगी मानधन योजना से जोड़ने में मदद करें।
— PMO India (@PMOIndia) March 5, 2019
जो आपकी सेवा में लगे हैं,
उनके प्रति आपका ये योगदान राष्ट्र को और शक्ति देगा: PM
आपके इस चौकीदार की ईमानदारी,
— PMO India (@PMOIndia) March 5, 2019
बिचौलियों और दलालों के हमदर्दों को परेशान कर रही है।
इसलिए वो ज़ोर-ज़ोर से चिल्ला रहे हैं-
मोदी हटाओ!
लेकिन आपके आशीर्वाद से चौकीदार अड़ा है,
अपने इरादों पर खड़ा है: PM
वे कहते हैं आओ मिलकर मोदी को हटाएं
— PMO India (@PMOIndia) March 5, 2019
मैं कहता हूं, आओ मिलकर देश से गरीबी और बेईमानी को हटाएं।
वो मोदी को हटाने के लिए महामिलावट करने में जुटे हैं
और मैं किसानों, कामगारों के हितों को सुरक्षित करने में लगा हुआ हूं: PM
वो मोदी पर स्ट्राइक करने में लगे हैं
— PMO India (@PMOIndia) March 5, 2019
और मोदी आतंक पर स्ट्राइक करने में जुटा है: PM