प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रख्यात संगीतकार श्री रविन्द्र जैन के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा, “श्री रवीन्द्र जैन अपनी बहुमुखी संगीत प्रतिभा और जुझारूपन के लिए याद किए जाएंगे। उनके निधन से मर्माहत हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।”
Shri Ravindra Jain will be remembered for his versatile music & fighting spirit. Pained on his demise. Condolences to his family & admirers.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 9, 2015