Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने प्रख्यात पार्श्व गायक श्री पी. जयचंद्रन के निधन पर शोक व्यक्त किया


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रसिद्ध पार्श्व गायक श्री पी. जयचंद्रन के निधन पर गहरा दु:ख प्रकट किया है। उन्होंने कहा है कि विभिन्न भाषाओं में उनकी भावपूर्ण प्रस्तुतियां आने वाली पीढ़ियों के दिलों को छूती रहेंगी।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया:

“श्री पी. जयचंद्रन जी को मधुर आवाज़ का वरदान प्राप्त था, जो विभिन्‍न भावनाओं की विस्तृत श्रृंखला को व्यक्त करती थी। अनेक भाषाओं में उनकी भावपूर्ण प्रस्तुतियां आने वाली पीढ़ियों के दिलों को छूती रहेंगी। उनके निधन से मुझे अत्‍यन्‍त दुख हुआ। दु:ख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।”

*****

एमजी/आरपीएम/केसी/बीयू/केके