Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने पैरालिंपिक खेलों में भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की सराहना की


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पैरालिंपिक खेलों में भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की सराहना की है। प्रधानमंत्री ने देश के पैरा-एथलीटों की अटूट लगन और अदम्य भावना की सराहना की, जिन्होंने पेरिस में आयोजित 2024 पैरालिंपिक खेलों में 29 पदक जीते।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:

पैरालिंपिक्‍स 2024 विशेष और ऐतिहासिक रहा है।

देश को इस बात पर बहुत खुशी है कि हमारे असाधारण पैरा-एथलीटों ने 29 पदक जीते हैं, जो कि इन खेलों में भारत के पदार्पण के बाद से अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

यह उपलब्धि हमारे एथलीटों की अटूट लगन और अदम्य भावना के कारण है। उनका खेल प्रदर्शन भुलाया नहीं जा सकता, उनके प्रदर्शन ने कई उभरते एथलीटों को प्रेरित किया है।

#Cheer4Bharat”

***

एमजी/एआर/एके/एसएस