Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री पी.वी. नरसिम्हा राव को श्रद्धांजलि अर्पित की


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री पी.वी. नरसिम्हा राव को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

श्री मोदी ने कहा कि श्री पी.वी. नरसिम्हा राव को उनके नेतृत्व और बौद्धिक कौशल के लिए सदैव स्मरण किया जाता है और यह हमारी सरकार के लिए गौरव का विषय है कि हमने राष्ट्र के प्रति उनके समृद्ध योगदान को मान्यता देते हुए इस वर्ष के आरंभ में श्री पी.वी. नरसिम्हा राव को भारत रत्न से सम्मानित किया।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर अपनी एक पोस्ट में कहा;

“मैं पूर्व प्रधानमंत्री श्री पी.वी. नरसिम्हा राव गारू को उनकी जयंती पर श्रद्धा-सुमन अर्पित करता हूँ। उन्हें उनके कुशल नेतृत्व और बुद्धिमत्ता के लिए याद किया जाता है। यह हमारी सरकार के लिए सम्मान का विषय है कि राष्ट्र के लिए उनके समृद्ध योगदान को मान्यता देते हुए हमने इस वर्ष की शुरुआत में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया।”

***

एमजी/एआर/आरपी/एसएस