प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिसकर्मियों की वीरता को सलाम किया।
प्रधानमंत्री ने कहा- “पुलिस स्मृति दिवस पर हम उन सभी वीर शहीदों को सलाम करते हैं जिन्होंने अपना कर्तव्य निभाने में जीवन बलिदान कर दिया। हमारे पुलिसकर्मियों के समर्पण भाव और वीरता को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। उनकी बहादुरी, सेवा और त्याग की भावना से हमें सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी।”
On Police Commemoration Day we salute all the brave martyrs who sacrificed their lives, putting service above themselves.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 21, 2014
Words can never describe the valour & dedication of our policemen. Their bravery, service & spirit of sacrifice will always inspire us. — Narendra Modi (@narendramodi) October 21, 2014