Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने पुरुष तीरंदाजी स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर अतनु दास, तुषार शेल्के और बोम्मदेवरा धीरज को बधाई दी    


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई खेलों में पुरुष तीरंदाजी स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर अतनु दास, तुषार शेल्के और बोम्मदेवरा धीरज को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया;

यह अत्यंत उल्लास का क्षण है क्योंकि हमारी पुरुष तीरंदाजी रिकर्व टीम ने रजत पदक जीता है। बधाई हो, @ तीरंदाज अतनु, तुषार शेल्के और @बोम्मदेवरा डी, जीत का यह सिलसिला निरंतर जारी रखें! उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन में पूर्ण समर्पण भाव और दृढ़ संकल्प स्पष्ट रूप से परिलक्षित होता है।’

 

***

एमजी/एमएस/एएम/आरपी/आरआरएस/डीए