Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने पुरुषों की 57 किलोग्राम भार वर्ग स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर भारतीय मुक्केबाज मोहम्मद हुसामुद्दीन को शुभकामनाएं दी


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय मुक्केबाज मोहम्मद हुसामुद्दीन को बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 में पुरुषों की 57 किलोग्राम भार वर्ग स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है।

अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा,

मोहम्मद हुसामुद्दीन एक उत्कृष्ट मुक्केबाज हैं, जिन्होंने कई खेल स्पर्धओं में सफलता प्राप्त की है। अद्भुत तकनीकों और सौम्य भावना से भरपूर, हमारे उज्ज्वल एथलीट ने बर्मिंघम में पुरुषों की 57 किग्रा भार वर्ग स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। उन्हें शुभकामनाएं। मैं उन्हें बधाई

देता हूं।

*****

एमजी/एएम/एसएस