प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पाली में तिपिटक की एक प्रति भेंट करने के लिए थाईलैंड की प्रधानमंत्री सुश्री पैतोंगतार्न शिनवात्रा को धन्यवाद दिया और इसे एक उत्कृष्ट भाषा बताया, जिसमें भगवान बुद्ध की शिक्षाओं का सार समाया हुआ है।
उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा:
“अत्यधिक विशेष भाव!
मुझे पाली में तिपिटक की एक प्रति भेंट करने के लिए मैं प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनवात्रा का आभारी हूं। पाली वास्तव में एक उत्कृष्ट भाषा है, जिसमें भगवान बुद्ध की शिक्षाओं का सार समाया हुआ है। जैसा कि आप सभी जानते हैं, हमारी सरकार ने पिछले साल पाली को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया था। दुनिया भर के लोगों ने इस फैसले की सराहना की है और इसने इस भाषा पर शोध के साथ-साथ अध्ययन को भी प्रोत्साहित किया है।
@ingshin”
A very special gesture!
I am grateful to Prime Minister Paetongtarn Shinawatra for giving me a copy of the Tipitaka in Pali. Pali is indeed a beautiful language, carrying within it the essence of Lord Buddha’s teachings. As you are all aware, our Government had conferred the… pic.twitter.com/FDTx4yfmDd
— Narendra Modi (@narendramodi) April 3, 2025
****
एमजी/आरपीएम/केसी/एसकेएस/केके
A very special gesture!
— Narendra Modi (@narendramodi) April 3, 2025
I am grateful to Prime Minister Paetongtarn Shinawatra for giving me a copy of the Tipitaka in Pali. Pali is indeed a beautiful language, carrying within it the essence of Lord Buddha’s teachings. As you are all aware, our Government had conferred the… pic.twitter.com/FDTx4yfmDd
PM @ingshin presented PM @narendramodi with a copy of the Tipitaka in Pali, the revered collection of Buddhist scriptures. The Government of India granted Classical Language status to Pali last year, recognising its deep cultural and historical significance. pic.twitter.com/qQu4jp630O
— PMO India (@PMOIndia) April 3, 2025