Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने परीक्षाओं पर अपनी स्वरचित कविता साझा करने के लिए केवी ओएनजीसी, देहरादून की छात्रा, कु. दीया की प्रशंसा की


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने परीक्षाओं पर अपनी स्वरचित कविता साझा करने के लिए केवी ओएनजीसी, देहरादून की छात्रा, कु. दीया की प्रशंसा की है।

केंद्रीय विद्यालय संगठन के एक ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा;

बहुत रचनात्मक! तनाव मुक्त परीक्षा, सबसे अच्छी परीक्षा है। हम इस महीने की 27 तारीख को #ParikshaPeCharcha2023 के दौरान इस पर और अन्य बातों पर चर्चा करेंगे।”

*****

एमजी / एएम / जेके/डीके-