प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज एक अंतर्दृष्टिपूर्ण थ्रेड को साझा किया, जिसमें पिछले दशक के दौरान लोगों के जीवन पर पड़ने वाले व्यापक प्रभाव को दर्शाया गया है। इससे राष्ट्र और उसके नागरिकों की पूर्वव्यापी परिवर्तनकारी यात्रा प्रदर्शित होती है।
इन्फोइंडाटा हैंडल द्वारा एक्स पर की गई एक पोस्ट का जवाब देते हुए, श्री मोदी ने लिखा:
“एक अंतर्दृष्टिपूर्ण थ्रेड, जो इस बात की झलक प्रस्तुत करता है कि पिछले दशक में लोगों के जीवन में किस तरह से बदलाव आया है।”
An insightful thread, offering a glimpse of how people’s lives have been transformed over the last decade. https://t.co/XYY6Tf36p0
— Narendra Modi (@narendramodi) December 31, 2024
***
एमजी/आरपीएम/केसी/एमपी
An insightful thread, offering a glimpse of how people’s lives have been transformed over the last decade. https://t.co/XYY6Tf36p0
— Narendra Modi (@narendramodi) December 31, 2024