Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने दिव्य कुमार द्वारा गाया गया भक्तिपूर्ण भजन “हर घर मंदिर हर घर उत्सव” साझा किया


प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने दिव्य कुमार द्वारा गाया गया भक्तिपूर्ण भजन “हर घर मंदिर हर घर उत्सव” साझा किया है, जिसका संगीत सिद्धार्थ अमित भावसार ने दिया है। श्री मोदी ने कहा कि सदियों के इंतजार के बाद, अयोध्या धाम में सुमंगल की घड़ी नजदीक है। श्री मोदी ने आगे कहा, इस शुभ अवसर पर, उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक हर जगह भगवान राम की जयकार गूंज रही है।

उन्होंने उपरोक्त भक्ति गीत को साझा करते हुए कहा कि इस प्रस्तुति के माध्यम से आपको आस्था एवं भक्ति के वातावरण का अनुभव होगा।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया;

सदियों के इंतजार के बाद अयोध्या धाम में सुमंगल की घड़ी नजदीक है। इस पुण्य अवसर को लेकर उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक, हर ओर प्रभु श्री राम का जयकारा गूंज रहा है। आस्था और भक्ति के इसी वातावरण का अनुभव आपको इस प्रस्तुति से होगा। #ShriRamBhajan”

***

एमजी/एआर/एसके/एमबी