Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने दिवंगत देव आनंद की 100वीं जयंती पर भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को याद किया


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दिवंगत देव आनंद की 100वीं जयंती पर भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को याद किया है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:

“देव आनंद जी को सदाबहार हस्‍ती के रूप में याद किया जाता है। कहानी कहने की उनकी प्रतिभा और सिनेमा के प्रति उनका जुनून बेजोड़ था। उनकी फिल्में केवल मनोरंजन ही नहीं करतीं थीं, अपितु भारत के बदलते समाज और आकांक्षाओं को भी दर्शाती थीं। उनका सदाबहार प्रदर्शन पीढ़ियों को प्रभावित करना जारी रखे हुए है। उनकी 100वीं जयंती पर उन्हें स्‍मरण कर रहा हूं।”

***

एमजी/एमएस/आरपी/आरके/एसके