Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने दिल्ली के नारायणा में लोहड़ी पर्व पर आयोजित एक समारोह में हिस्सा लिया

प्रधानमंत्री ने दिल्ली के नारायणा में लोहड़ी पर्व पर आयोजित एक समारोह में हिस्सा लिया


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज दिल्ली के नारायणा में लोहड़ी समारोह में शामिल हुए। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि लोहड़ी कई लोगों, खासकर उत्तर भारत के लोगों के लिए विशेष महत्व रखती है। श्री मोदी ने कहा, “यह नवीनता और आशा का प्रतीक है। यह कृषि और हमारे मेहनती किसानों से भी जुड़ा हुआ पर्व है।”

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:

“लोहड़ी के इस पर्व का कई लोगों के लिए विशेष महत्व है, खासकर उत्तर भारत में रहने वालों के लिए। यह नवीनता और आशा का प्रतीक है। यह कृषि और हमारे मेहनती किसानों से भी जुड़ा हुआ है।

‘‘आज शाम मुझे दिल्ली के नारायणा में एक कार्यक्रम में लोहड़ी मनाने का अवसर मिला। जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों, विशेषकर युवाओं और महिलाओं ने समारोह में भाग लिया।

सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएं!”

“दिल्ली में लोहड़ी कार्यक्रम की कुछ और तस्वीरें।”

***

एमजी/केसी/डीवी