Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने जिबूती के स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिजिबोउती के लोगों को शुभकानाएं दी


प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने जिबूती के स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिजिबोउती के लोगों को शुभकानाएं दीं हैं।

इस अवसर पर अपने संदेश में श्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि “मैं जिबूती के लोगों को जिबूती के स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाओं देता हूं। भारत वास्‍तव में जिबूती के साथ संबधों को स्‍मरणीय बनना चाहता है।

यवन से भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकालने में जिबूती ने जो सहयोग एवं सहायता प्रदान की उसके लिए हम जिबूती के आभारी हैं। इससे हमारे संबंधों की शक्ति का पता चलता है।”