Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने दिग्गज अभिनेता और फ़िल्मकार श्री मनोज कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया


प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज दिग्गज अभिनेता और फ़िल्मकार श्री मनोज कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अभिनेता मनोज कुमार को भारतीय सिनेमा के प्रतीक के रूप में सराहा, जिन्हें विशेष रूप से उनकी फ़िल्मों में दिखाई देने वाले देशभक्ति के जोश के लिए याद किया जाता है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट में लिखा:

“दिग्गज अभिनेता और फ़िल्मकार श्री मनोज कुमार जी के निधन से गहरा दुख हुआ। वे भारतीय सिनेमा के प्रतीक थे, जिन्हें विशेष रूप से उनकी फ़िल्मों में दिखाई देने वाले देशभक्ति के जोश के लिए याद किया जाता है। मनोज जी के काम ने राष्ट्रीय गौरव की भावना को प्रज्वलित किया और पीढ़ियों को प्रेरित करना जारी रखेंगे। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएँ उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।”

*****

एमजी/केसी/पीके