Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने डॉ. एम. बालमुरलीकृष्ण की शास्त्रीय कर्नाटक गीत पालुके बंगारामायेना प्रस्तुति को साझा किया


प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने डॉ. एम. बालमुरलीकृष्ण द्वारा प्रस्‍तुत शास्त्रीय कर्नाटक गीत पालुके बंगारामायेना को साझा किया है।  

एक्‍स पर अपनी एक पोस्‍ट में प्रधानमंत्री ने कहा:

डॉ. एम. बालमुरलीकृष्ण जी के द्वारा की गई पालुके बंगारामायेना की इस उत्‍कृष्‍ट प्रस्तुति को साझा कर रहा हूँ।

 

***

एमजी/एआर/आरपी/सएस/एसएस