प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज जापान की राजधानी टोक्यो में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने भारत और जापान के बीच विभिन्न क्षेत्रो में साझेदारी का विषेश रूप से उल्लेख किया और पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत किए जाने के लिए जापान के प्रधानमंत्री शिन्जो आबे और जापान के लोगों का आभार जताया। उन्होंने जापान में बसे भारतीयों को दीपावली की शुभकामनाएं भी दीं। .
श्री मोदी ने भारतीय समुदाय को जापान में भारत का प्रतिनिधि बताते हुए उनसे भारत में निवेश करने और अपनी मातृभूमि के साथ सांस्कृतिक संबंध बनाए रखने का आग्रह किया।
पिछले चार वर्षों की अपनी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए प्रधान मंत्री ने कहा कि भारत लगातार वैश्विक अनुप्रयोगों की भावना के साथ काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि वित्तीय समावेशन का भारत का मॉडल, खासकर,जन धन योजना, मोबाइल, आधार, ट्रिनिटी और डिजिटल लेनदेन मॉडल की आज पूरी दुनिया में सराहना की जा रही है।
श्री मोदी ने इस अवसर पर भारत के बेहद सफल अंतरिक्ष कार्यक्रमों और मजबूत डिजिटल आधारभूत संरचना का भी विशेष रूप से उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया कार्यक्रम के जरिए आज भारत, दुनिया में इलेक्ट्रानिक और ऑटोमोबाइल विनिमार्ण के बडे केन्द्र के रूप में उभर रहा है।
प्रधानमंत्री ने न्यू इंडिया के निर्माण के लिए आधारभूत संरचना विकसित करने में जापान से मिल रहे सहयोग का उल्लेख करते हुए भारतीय समुदाय से भारत और जापान के बीच संबंधों को लगातार सुधारने के लिए प्रयासरत रहने का आग्रह किया।
प्रधान मंत्री जापान के दो दिवसीय दौरे पर हैं।
Had a delightful interaction with the Indian community in Japan.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 29, 2018
The accomplishments of our diaspora make us very proud.
Talked at length about the rich history, robust present and strong future of India-Japan relations. https://t.co/9jdURuB6Il pic.twitter.com/BLiYLMepPq