Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने टीजेडएमओ इंडिया की एमडी सुश्री एलिना पोस्‍लुस्‍ज्‍नी से मुलाकात की

प्रधानमंत्री ने टीजेडएमओ इंडिया की एमडी सुश्री एलिना पोस्‍लुस्‍ज्‍नी से मुलाकात की


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विविध स्वच्छता उत्पाद बनाने वाली पोलैंड की अग्रणी कंपनी टीजेडएमओ इंडिया की एमडी सुश्री एलीना पोस्‍लुस्‍ज्‍नी से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री ने मेक इन इंडिया अभियान और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नीतियों में हालिया उदारीकरण सहित भारत की विभिन्न नीतियों और पहलों पर प्रकाश डाला। उन्होंने भारत में बढ़ते बाजार और निवेश के अवसरों को देखते हुए टीजेडएमओ की विस्तार योजनाओं के बारे में भी विचार-विमर्श किया।

सुश्री पोस्‍लुस्‍ज्‍नी ने भारत में दिए गए समर्थन और अवसरों के लिए आभार व्यक्त किया।

***

एमजी/एएम/एसकेसी