Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने झारखंड में विकास परियोजनाओं की शुरुआत की

प्रधानमंत्री ने झारखंड में विकास परियोजनाओं की शुरुआत की

प्रधानमंत्री ने झारखंड में विकास परियोजनाओं की शुरुआत की

प्रधानमंत्री ने झारखंड में विकास परियोजनाओं की शुरुआत की


प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज झारखंड के साहिबगंज में विकास परियोजनाओं को शुरू किया।

उन्‍होंने गंगा नदी पर एक 4-लेन वाले पुल और एक मल्‍टी-मॉडल टर्मिनल के लिए आधारशिला रखी। मल्‍टी-मॉडल टर्मिनल वाराणसी से हल्‍दीया के लिए राष्‍ट्रीय-जलमार्ग 1 के विकास के लिए काफी महत्‍वपूर्ण घटक है।

प्रधानमंत्री ने 311 किलोमीटर लंबे गोविंदपुर-जामतारा-दुमका-साहिबगंज राजमार्ग का उद्घाटन किया और उन्‍होंने साहिबगंज जिला न्‍यायालय परिसर एवं साहिबगंज जिला अस्‍पताल में एक सौर ऊर्जा प्रतिष्‍ठान राष्‍ट्र कोसमर्पित किया।

प्रधानमंत्री ने पहाड़िया स्‍पेशल इंडिया रिजर्व बटालियन की सिपाहियों को प्रतीकात्‍मक रूप से नियुक्ति पत्र और स्‍व-सहायता समूहों के महिला उद्यमियों को समार्टफोन भी वितरित किए।

इस अवसर पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इन विकास परियोजनाओं से संथाल परगना क्षेत्र को लाभ मिलेगा और इससे जनजातीय समुदाय कहीं अधिक सशक्‍त हो सकेंगे। उन्‍होंने कहा कि भारत में गरीब लोग गरिमामयजीवन जीना चाहते हैं और उन्‍हें खुद को साबित करने के लिए अवसर की तलाश होती है। उन्‍होंने कहा कि उनकी क्षमता में उन्‍हें पूर्ण भरोसा है।

प्रधानमत्री ने कहा कि भारत में ईमानदारी का एक नया दौर शुरू हुआ है। उन्‍होंने गरीबों का हक सुनिश्चित करने के लिए अपने प्रयासों के लिए लोगों से आशीर्वाद मांगा।