Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने जीसैट – 16 की कामयाबी के लिए वैज्ञानिकों की सराहना की


प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जीसैट – 16 की कामयाबी के लिए वैज्ञानिकों की सराहना की है।

प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा, “जीसैट- 16 की सफलता के लिए हमारे वैज्ञानिकों की सराहना। संचार उपग्रह हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए प्रमुख परिसंपत्ति बनेगा।”

इससे पहले, इसरो ने घोषणा की थी कि सफल प्रक्षेपण के बाद जीसैट – 16 अच्छी दशा में है। हासन में इसरो की मास्टर नियंत्रण फैसिलिटी ने उपग्रह का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया है।